अगर आपको इतिहास बदलना है तो कलम चलाए !

काल्पिनिक चीजों को भी उन्होंने फेमस कर दिया और आप हकीकत की चीजों को, भी फेमस नहीं कर पा रहे, यही हमारी हर स्तर पर विफलता का कारण हैl
अगर आप लिख नहीं सकते तो जो लिख रहे हैं, उनकी बातों को शेयर करके, दूसरे लोगों तक पहुंचाने का काम तो कर ही सकते होl
जब तक आप सच नहीं लिखोगे, तब तक आप झूठ की गुलामी से लोगों को आजाद नहीं करा सकते हैं।