जे सी आय राजुरा प्राइड तथा फ्रेंड्स चेरिटी ग्रुप ने आयोजित की तन्हा पोला सजावट स्पर्धा
जे सी आय राजुरा प्राइड तथा फ्रेंड्स चेरिटी ग्रुप ने आयोजित की तन्हा पोला सजावट स्पर्धा
चंद्रपुर के विठ्ठल मन्दिर वार्ड में तन्हा पोला के शुभ अवसर पर जे सी आय राजुरा प्राइड तथा फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप की ओर से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए तन्हा पोला स्पर्धा आयोजिन कीया गया इस स्पर्धा में परिसर के बच्चो ने तोरण बांधकर आकर्षक तरिके से बैलो को सजाकर तथा आकर्षक वेशभूषा परिधान कर स्पर्धा में बच्चे शामिल हुए तत्पश्चात आकर्षक लगने वाले तन्हा पोला को संस्था की ओर से बच्चो का मनोबल बढ़ाने हेतु आकर्षक पुरस्कार दिए गए ।
गौरतलब है कि नागपुर के राजा रघुजी भोसले ( द्वितीय ) ने 1806 में इस इस प्रथा को शुरु करने का इतिहास है बच्चो को बैलो के कष्टों का मोल समझे तथा उन्हें भरपूर आनंद मीले ऐसा इस प्रथा के पीछे का उद्देश्य है ।
इस अवसर पर जे सी आय राजुरा प्राइड की शहर अध्यक्षा तथा फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप की संस्थापक अध्यक्षा सरिता मालू ,संस्थापक सचिव रंजना नागतोड़े, समाज सेविका सीमा ठाकुर ,प्रगति पडगेलवार ,विशाखा राजुरकर आदि मान्यवर उपस्थित थे ।



