अमोली वुमेन्स फाउंडेशन चंद्रपूर की ओर से श्रीमान बंडोजी धोत्रे द्वारा सुरू किया गया अन्नत्याग सत्याग्रह आंदोलन को समर्थन*
आशिष यमनुरवार राजुरा तालुका प्रतिनिधी विदर्भ २४ डिजिटल न्युज. 8855994001.
*अमोली वुमेन्स फाउंडेशन चंद्रपूर की ओर से श्रीमान बंडोजी धोत्रे द्वारा सुरू किया गया अन्नत्याग सत्याग्रह आंदोलन को समर्थन*
चंद्रपूर के ऐतिहासिक गोंडकालीन रामाळा तलाव प्रदूषणमुक्त, गहराईकरन, संवर्धन सौंदर्यीकरण करनेकी आदि मांगोको लेकर इको-प्रो संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बंडू धोत्रेजी ने सोमवार 22 फरवरी 2021 से रामाळा तलाव के पास सत्याग्रह आंदोलन सुरू किया है/
इस आंदोलन को चंद्रपूर के विविध सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक, राजनीतिक लोगोने प्रत्यक्ष रूप से भेट देकर अपणा समर्थन इस आंदोलन को घोषित किया है/ सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओ की संस्था ‘ अमोली वुमेन्स फाउंडेशन चंद्रपूर’ ने भी आंदोलन मंडपको साक्षात भेट देकर अपणा समर्थन जाहीर किया है/ इस समय संस्था की ओरसे ‘अमोली वुमेन्स फाउंडेशन चंद्रपूर, अध्यक्षा श्रीमती वनश्री मेश्राम, सुषमा नगराळे, कल्पना कवाडे, वैशाली दुर्योधन,भावना टेकाम, अर्चना मेश्राम, श्रिगडीवार, वनकर, उर्वशी मानकर, नम्रता वावरे, ज्योती डोके आदि अमोली ग्रुप सदस्या उपस्थित थे.